सोनभद्र, नवम्बर 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के तहत बुधवार को ब्लाक राबर्ट्सगंज में मतदाताओं को वितरण किए गए गणना पपत्रों के एकत्रीकरण और डिजिटाइजेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियान में लगे बीएलओ एवं कम्प्यूटर आपरेटर, सुपरवाइजर को प्रोत्साहित किया। वहीं गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय अवधि में शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरे मनोयोग से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिससे कि मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से तैयार हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र फार्म भरने की प्रक्रिया में किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजने पर ओटीपी मांगने का प्रयास किया...