शामली, दिसम्बर 7 -- निर्वाचन आयोग की तिथि बढ़ने के साथ ही एसआईआर का डिजीटलाजेशन थोड़़ा धीमा पड़ गया है। दो दिनों में एसआईआर की डटा फीडिंग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनपद में 9 लाख 75 हजार 697 मतदाताओं में से सात लाख 96 हजार 124 मतदाताओं के फार्मों का डिजीटलाइजेशन हो गया है। यह कुल मतदाताओं का 82 प्रतिशत है। खास बात यह है कि शामली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अब तेजी दिखाई है। इस कारण शामली विधान सभा जो डाटा फीडिंग में सबसे पीछे चल रही थी वह 80 फीसदी कार्य पूर्ण कर थानाभवन विधानसभा से आगे निकल गयी है। जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर का कार्य तेजी के साथ प्रारंभ हुआ। जिले की तीनों विधानसभा शामली, कैराना, थानाभवन के नौ लाख 75 हजार 697 मतदाताओं को एसआईआर में शामिल किया गया। निर्वाचन आयोग ने जब एसआईआर फार्म जमा करने की तिथि न बढ...