बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान जोर पकड़ लिया है। गुरुवार शाम पांच बजे तक 58 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का डाटा डिजिटाइज्ड हो गया। इनमें 53.38 प्रतिशत मतदाता है तो 4.94 प्रतिशत ऐसे मतदाता हैं, जो मृतक, शिफ्टेड, डबल व अन्य कारणों से अब्सेंट हैं। जनपद में 2025 की मतदाता सूची के अनुसार 19 लाख 430 मतदाता है। इनका विशेष प्रमाण पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इनमें 2003 की सूची के अनुसार से 1412695 मतदाता हैं। पिछले 22 वर्षों में इनमें से तमाम मतदाताओं की मौत हो गई है। तमाम शिफ्ट हो गए हैं। ऐसे में वर्तमान मतदाता सूची के लगभग पांच लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनका विवरण 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिलेगा। उनके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी का विवरण 2003 की मतदाता सूची में ख...