सहारनपुर, नवम्बर 17 -- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की रफ्तार को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है। एसआईआर से जुड़ी तमाम दिक्कतों और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला एवं तहसीलस्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही हैं। इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से बीएलओ और आम नागरिकों दोनों को गणना प्रपत्र भरने में आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी। साथ ही संबंधित अभिलेख, वोटर लिस्ट और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी मौके पर उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार कई लोग एवं बीएलओ गणना प्रपत्रों में त्रुटियां, पुराने अभिलेखों की कमी, 2003 की वोटर लिस्ट को समझने जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। ऐसे में हेल्प डेस्क इन तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी उलझनों को दूर करेगी। इसके अलावा बीएलओ के खिलाफ प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में भी यह व...