बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जनपद की बात करें तो जनपद में जितने गणना प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से वितरित कराए गए थे, उनमें से 99.38 प्रतिशत गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं। लगभग 15 हजार गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं। आज अंतिम दिन है। यदि गणना प्रपत्र निर्धारित समय और तिथि तक प्राप्त नहीं होते हैं तो उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाएंगे। बताते चलें कि जनपद में अधिकारियों ने एसआईआर कार्य को पूरा करने के लिए कमर कसी थी। निर्धारित समय में काम को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी इस कार्य में जुटे हुए हैं। बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए और ...