प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता चार नंवबर से शुरू हुए एसआईआर के पहले चरण का काम यानी प्रपत्र वितरण और डिजिटलाइजेशन को पूरा होने में महज छह दिन बचे हैं और अब तक 19 लाख 63 हजार 300 प्रपत्र ही डिजिटलाइज हो सके हैं। यानी महज 41.84 फीसदी काम हो सका है। अब बचे छह दिनों में वितरित 46 लाख 44 हजार 191 प्रपत्रों का डिजिटलाइेशन पूरा करना है। प्रपत्रों को ऑनलाइन करने की बात की जाए तो सबसे आगे कोरांव विधानसभा क्षेत्र है। यहां सर्वाधिक दो लाख 16 हजार 294 यानी 58.98 फीसदी डिजिटलाइजेशन हो चुका है। एक लाख 78 हजार 81 प्रपत्रों को डिजिटलाइज कर बारा दूसरे स्थान पर है। यहां पर कुल 54.71 फीसदी डिजिटाइजेशन हो चुका है। तीसरे स्थान पर सोरांव विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर एक लाख 82 हजार 282 प्रपत्र डिजिटलाइज हुए हैं यानी कुल 48.08 फीसदी काम पूरा ...