सोनभद्र, जनवरी 24 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को एसआईआर की सुनवाई में विधानसभा क्षेत्र घोरावल के विभिन्न स्थानों से नोटिस लेकर मतदाता पहुंचे। लोग अपना नाम मतदाता सूची में पात्रता के साथ दर्ज करवाने के लिए साक्ष्य लेकर उपस्थित हो रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, तहसीलदार घोरावल प्रवीण कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह पटेल एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश कुशवाहा, नायब तहसीलदार कुमार विदित त्रिपाठी ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदाताओं का नाम मिलान करते हुए सूचीबद्ध किया। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया आयोग की मन्शा के अनुरूप सभी लोगों का नाम निर्धारित साक्ष्यों के साथ मिलान करने के बाद ही मतदाता सूची में स्थान दिया जा रहा है। मतदाताओं को जन्म प्र...