सोनभद्र, दिसम्बर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर राजेश प्रकाश ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गलत वोट न जुड़ने पाए और सही वोट न छुटने पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में जिलाधिकारी का कार्य सराहनीय है। एसआईआर के कार्य में जुड़े अधिकारीगण के साथ ही राजनैतिक दलों एवं बीएलए से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कराने में सक्षम हंै। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बीएलओ द्वारा एसआईआर कार्य में लगे कुछ बिन्दुओं की जानकारी से अवगत कराया। मंडलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि ...