कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर। मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का गणना प्रपत्र तय समय सीमा में तैयार करना प्रशासन और निर्वाचन विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। क्योंकि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें 2003 की मतदाता सूची से विवरण भरना बहुत ही दुष्कर हो गया है। बहुत से मतदाताओं के लिए यह समझ से परे लग रहा है, जबकि गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं से भरवाकर 4 दिसंबर तक जमा कर देना है। करीब 13 दिन का समय बचा है। उसके बाद आपत्तियां ली जाएंगी और फिर 7 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। जिन मतदाताओं का फार्म जमा नहीं हो पाएगा, उनका नाम सूची से कट जाएगा। फिर भी मतदाता हैं कि जागरुकता के अभाव में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे एसआईआर की सारी कोशिश धरी की धरी रह जा रही है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ...