प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के गणना प्रपत्र को भरते वक्त अगर आपको कोई बात समझ न आ रही हो तो परेशान न हों। आप केवल पहला कॉलम भर दें, जिसकी जानकारी आपके पास है तो भी काम हो जाएगा। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र खुद ही भेजा है। इस प्रपत्र को अगर आप गौर से देखेंगे तो नाम, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या आदि चीजें पहले से ही प्रकाशित हैं। अब आपको कुछ जानकारी देनी है। जैसे पहले कॉलम में अपने बारे में। नीचे दिए दो कॉलम में अगर आप वर्ष 2003 में मतदाता थे तो बाईं ओर दिए पहले कॉलम में उसकी जानकारी। जैसे उस वक्त की विधानसभा का नाम, भाग संख्या, क्रम संख्या आदि। अगर नहीं थे तो दाईं ओर माता-पिता या अभिभावक जो वर्ष 2003 में मतदाता थे, उनका ब्योरा देना होगा। इसी बात को ल...