सहारनपुर, नवम्बर 16 -- देवबंद। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर के मुहल्लों में बीएलओ पहुंचे और मतदाताओं से उनके भरे हुए फार्मों को एकत्र करना प्रारंभ किया। वहीं, गणना प्रपत्र भरने को लेकर मतदाताओं का आरोप है कि बीएलओ फार्म भरवाने में उनकी मदद नहीं कर रहे हैं। एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत बीएलओ द्वारा घर घर गणना पत्र बांट दिए गए है और अब इन्हें मतदाताओं द्वारा भरने का कार्य किया जा रहा है। भरे हुए फार्मों को आनलाइन अपलोड करने का काम भी शुरू हो गया है। जिसके चलते रविवार को बीएलओ घर घर पहुंचे और भरे हुए प्रपत्र एकत्रित किए। वहीं, विभिन्न इलाकों में मतदाता अपने गणना पत्र भरवाने को लेकर इधर उधर घूमते दिखे। उनके मुताबिक आधी अधूरी जानकारी के चलते वह फार्म नहीं भर पा रहे है। इस कार्य में बीएलओ को उनकी मदद करनी चाहिए...