महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मतदाता सूची को शुद्ध करने करने के लिए जिले में शुरू हुआ मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) लापरवाही सामने आ रही है। 2084 बीएलओ को घर घर जाकर गणना पत्रक वितरित करने का कार्य करना है। लेकिन कुछ बीएलओ इसमें देरी कर रहे हैं और सभी को गणना पत्रक नहीं मिल पाया है। चार दिसंबर तक गणना पत्र को भरकर जमा करना है लेकिन देरी से मिलने और पत्रक भरने की पूरी जानकारी नहीं होने पर लोग परेशान हैं। ऐसे में कईयों का नाम कटने की आशंका बलवती हो सकती है। जिले में 19 लाख 92 हजार 459 मतदाता हैं। इस सूची को त्रुटि, डुप्लीकेट नाम हटाया जाना है। इसके लिए चार नवंबर से मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) शुरू किया गया है। मतदाताओं को गणना पत्रक भरकर व उसपर हस्ताक्षर करके चार दिसंबर ...