बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विधानसभा चुनाव निर्वाचक नामावलियों विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत पिछले दिनों एएसडीडी की सूची में शामिल किए 15 हजार मतदाताओं को सूची में रोलबैक कर दिया गया है। यह रोलबैक प्रत्येक बूथ पर उतरी अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने मतदाताओं का सत्यापन करके खोलने के बाद किए गए। इसको लेकर प्रत्येक बूथ पर मतदाता खोज अभियान जारी है। इन मतदाताओं में ऐसे भी 294 मतदाता है, जिनको मृतक की सूची में डाल दिया गया था। उनको अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने खोज कर मतदाता सूची में शामिल करा दिया है। बस्ती में 2025 की सूची में कुल 19 लाख 430 मतदाता हैं। इस सूची में शामिल मतदाताओं को 2003 की सूची से मैप कराना था। इस मैपिंग में ऐसे में मतदाता जो स्वयं सूची में थे, उनका डाटा अलग तरीके से ...