बदायूं, दिसम्बर 4 -- उघैती। एसआईआर के काम में प्रेशर मानकर बीएलओ द्वारा जान देने की खबरें आ रही हैं, लेकिन कुछ बीएलओ ऐसे भी हैं जो बिना मानसिक तनाव के शानदार अंदाज में कार्य कर रहे हैं। वहीं मसूदपुर स्कूल के बीएलओ शिक्षामित्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें उन लोगों को प्रेरणा है, जो निर्वाचन आयोग के इस काम को बोझ मान रहे हैं। एक वीडियो से दो अर्थ निकल रहे हैं एक तो कार्य को बोझ मान रहे बीएलओ प्रेरणा ले सकते हैं दूसरा वोटरों को जागरूक कर रहा है। ब्लाक सहसवान के प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर पर तैनात शिक्षामित्र सत्येंद्र उपाध्याय को वर्तमान में बूथ संख्या 132 पर बीएलओ की जिम्मेदारी मिली थी। जिसमें करीब 592 मतदाता थे। एसआईआर का काम शुरू किया, तो अधिकारियों का प्रेशर शुरू हो गया। 100 फ़ीसदी काम तय समय में करने के लिए दब...