मुरादाबाद, जनवरी 20 -- एसआईआर को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुलावे पर सपा सांसद रुचिवीरा लखनऊ पहुंची। यहां अखिलेश यादव ने सपा सांसदों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एसआईआर को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में पार्टी का वोट कटने न दिया जाए, जिन लोगों के पास नोटिस पहुंचे हैं उनके फार्म भरवाने में मदद की जाए। पीडीए पर भी चर्चा की। कहा कि पीडीए के मुद्दों को प्रमुखता दी जाए। सपा सांसद रुचिवीरा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने को कहा। उन्होंने सांसदों व विधायकों से भी आगामी चुनाव को लेकर सुझाव मांगे हैं। बैठक में अखिलेश यादव के अलावा सांसद डिंपल यादव समेत सभी सांसद मौजूद र...