अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर का कार्य अभी भी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। शहर व कोल विधानसभा क्षेत्र में गति धीमी चल रही है। कहीं बीएलओ का इंतजार हो रहा है तो कहीं मतदाता सूची को लेकर रार है। वोटरों को चार दिसंबर तक बीएलओ का एसआईआर का फार्म भरकर देना है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी अब तक सभी घरों तक बीएलओ नहीं पहुंच पाए हैं। एसआईआर का कार्य गुरू तेगबहादुर की जयंती के उपलक्ष्य में रहे अवकाश के दिन भी जारी रहा। बीएलओ क्षेत्रों में सुबह से फार्म भरवाने में सक्रिय दिखे। मंगलवार को पुराने शहर में साप्ताहिक बंदी का दिन होने की वजह से अधिकतर व्यापारी वर्ग घर पर ही मिला। जिसके चलते बीएलओ को एसआईआर फार्म भरवाने में आसानी रही। नौ दिन शेष रहने की वजह से अब बीएलओ पर एसआईआर फार्म भरवाकर अपलोड करने का लोड बढ़ता जा रहा है। 0- फोन कर...