कुशीनगर, जनवरी 10 -- कुशीनगर। जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के बीते छह जनवरी को आलेख्य प्रकाशन के बाद अब उन पर आपत्तियां लेने का समय आ गया है। 11 जनवरी को जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं की उपस्थिति में नई सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। उसके बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर दावा या आपत्ति की जा सकेगी। जिले में 4 नवंबर से सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू हुआ था। इस कार्य में सभी 2639 बूथों के लिए 2639 बीएलओ भी लगाए गए थे। एसआईआर का काम 4 दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य मिला था, लेकिन तय समय में पूर्ण न हो पाने पर 11 दिसंबर और फिर अंतिम बार 26 दिसंबर को मियाद बढ़ाई गई थी। इस कार्य में 280 सुपरवाइजर, एसडीएम स्तर के सात ईआरओ, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार-चार एईआरओ और 217 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए।...