कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर। इस बार वोटर लिस्ट सुधार को सिर्फ सरकारी काम नहीं बल्कि सरकारी महोत्सव बनाने की तैयारी में जुटे कप्तानगंज तहसील प्रशासन ने एसआईआर अभियान की सफलता को खास ऑफर दिया है। उद्देश्य यह है कि लोग फॉर्म भरने ही नहीं, इनाम जीतने की नीयत से लाइनों में लगें। एसडीएम कप्तानगंज ने मुफ्त में पीवीआर गोरखपुर का टिकट और गणेश मिष्ठान गोलघर की लंच पार्टी तक का ऑफर दिया है। कप्तानगंज तहसील प्रशासन का कहना है कि जो बीएलओ पहली, दूसरी और तीसरी बार सर्वाधिक डिजिटाइजेशन करके दिखाएंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा और साथ में पेट पूजा भी। यानी काम भी, पुरस्कार भी और रविवार को घूमने का बहाना भी। अब तक तो लोगों ने डिजिटल इंडिया सिर्फ टीवी पर देखा था, लेकिन अब इसके साथ मसाला डोसा और मूवी शो भी मिलेगा, यह तो किसी ने नहीं सोचा था। पत्र के अन...