प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के वीरमऊ विशुनदत्त गांव में एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण किया। उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से न छूटे और कोई अपात्र व्यक्ति शामिल न हो। इस गणना प्रपत्र में मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या एवं विधान सभा क्षेत्र का नाम पहले से लिखा होगा। गणना प्रपत्र में जन्म तिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम व उनका एपिक नंबर, पति या पत्नी का नाम व एपिक नंबर भरना होगा। एसडीएम पूर्णेंदु मिश्रा ने कहा कि गणना प्रपत्र वितरित करने, भरे हुए फॉर्म वापस लेने की समय सीमा चार दिसंबर है। नौ दिसंब...