मऊ, नवम्बर 21 -- मुऊ संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम दो जगह है तो दोनों जगह गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए गए होंगे। ऐसी स्थिति में एक ही जगह से गणना प्रपत्र भरकर जमा करें, अन्यथा इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए जेल की सजा भी हो सकती है। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया में पार्टियों से सहयोग की अपील भी की। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम दो चरणों में पूर्ण होगा। प्रथम चरण में 4 नवंबर से 4 दिसंबर के दौरान गणना प्रपत्र के वितरण, कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन का कार्य होगा। द्वितीय चरण 9 द...