मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- बिलारी विधानसभा की ग्राम पंचायत स्योडारा में रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण जागरूकता शिविर लगाया गया। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष और सपा नेता राजेश यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में मतदाताओं से अपना और अपने परिजनों का मताधिकार सुरक्षित रखने हेतु बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की जिम्मेदारी हमारी खुद की है। इसलिए हमें विशेष सतर्कता और सावधानी बरतते हुए अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना फॉर्म समयबद्ध बीएलओ को जमा करने हेतु आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम तारीख का इंतजार न कर हम सभी शीघ्र अति शीघ्र अपने अपने गणना फॉर्म बीएलओ को जमा कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें। इस दौरान अखिल भारतवर्षीय...