कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी, 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कर लिया गया था। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 31 दिसंबर को जिले की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाना था मगर इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है। अब इसका प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। इस बीच निर्वाचन विभाग एसआईआर के अधूरे कार्यों का परीक्षण कर उन्हें भी पूरे कर लेगा। यह लिस्ट निर्वाचन कार्यालय के अलावा सभी तहसीलों व ब्लॉकों पर चस्पा की जाएगी। इसके बाद 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक इस संबंध में दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। इसी बीच दावे व आपत्तियों पर सुनवाई कर उनका निस्तारण भी कर दिया जाएगा। अंतिम वोटर लिस्ट ...