गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। जिले के 102 अधिकारी घर-घर जाकर एएसडी (अबसेंट, शिफ्टेड और डेथ) सूची के सत्यापन का कार्य करेंगे। इस कार्य के लिए हर अधिकारी को कम से कम 50 घरों का सत्यापन करने के निर्देश हैं। वहीं, गुरुवार को वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने कलेक्ट्रेट में एसआईआर को लेकर बैठक की। जिले में बीएलओ विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य करते हुए एएसडी सूची भी तैयार कर रहे हैं। इसमें उन मतदाताओं को शामिल किया जा रहा, जो इन अबसेंट, शिफ्टेड और डेथ श्रेणी में आ रहे हैं। एएसडी सूची के सत्यापन का कार्य 102 अधिकारी करेंगे। एएसडी सूची में यदि गलती से किसी मतदाता का नाम आ जाता है तो एआरओ उसका नाम वापस कर बीएलओ को देंगे। इसके बाद रोल बैक फार्म के माध्यम उसका नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा। बीएलओ द्वारा मतदाता का नाम शामि...