गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- ट्रांस हिंडन। एसआईआर की प्रक्रिया में लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई लोग वोट काटने का आरोप लगा रहे हैं तो किसी का बीएलओ ही बदल गया है। किसी को बीएलओ ने प्रपत्र नहीं दिया तो किसी का बूथ ही बदल दिया गया है। एसआईआर की शुरुआत में घर-घर अभियान के दौरान अधिकांश प्रपत्र नहीं बांटे जा सके। अलग-अलग इलाकों में विभिन्न समस्याएं आ रही थीं। हाईराइज सोसाइटी के लोग बीएलओ के लिए गेट नहीं खोल रहे थे तो वहीं कॉलोनियों में बीएलओ के पहुंचने से पहले ही लोग काम पर चले गए थे। सप्ताहांत में बूथ पर बैठने से काम को थोड़ी गति मिली। अब लोग भी एसआईआर को लेकर गंभीर हुए हैं। लोगों का कहना है कि बीएलओ के स्तर से और मतदाता सूची में कई खामियां सामने आ रही हैं। महाराजपुर निवासी अफशाना के पति शाहवेज ने बताया कि उनकी पत्नी का प्रपत्...