बक्सर, अगस्त 13 -- अभियान दावा-आपत्ति के लिए सभी प्रखंड व नगर परिषद कार्यालयों में लगा विशेष कैंप एक सितंबर तक सुधार, नए नाम जोड़ने या नाम हटाने का आवेदन होगा स्वीकृत बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत दावा आपत्ति के निमित आमलोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता वाहन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने दोनों अनुमण्डल क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीएम ने बताया कि एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशन के साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। ऐसे में सभी मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें। साथ ही किसी प्रकार की त्रु...