कुशीनगर, दिसम्बर 27 -- कुशीनगर। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की चल रही मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की मैपिंग का कार्य शुक्रवार दोपहर एक बजे तक 81.30 फीसदी पूरा कर लिया गया। इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी और बीएलओ दिन-रात लगे थे। अब कुल मतदाताओं में 504075 ऐेसे रह गए हैं, जो एएसडी की श्रेणी में चिह्नित हैं। इन लोगों का नाम सूची से हट सकता है। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए पहले 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक समयसीमा निर्धारित की गई थी। इस कार्य को तय समयसीमा में पूरा कराने के लिए जिले भर में 2639 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। इनके कार्यों की निगरानी के लिए 280 सुपरवाइजर तैनात किए गए थे। यही नहीं सात ईआरओ (एसडीएम), 28 एईआरओ तैनात किए गए थे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार-चार एईआरओ की ड्यूटी लगाई गई थी...