जौनपुर, नवम्बर 30 -- जौनपुर,कार्यालय संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का समय बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी राजनीतिक दलों को देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होने बताया कि जिले में 65.14 फीसदी डिजिटाइजेशन कार्य हो गया है। जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर और जफराबाद में 60 फीसदी से नीचे है। यहां तेज करने पर जोर दिया गया है। यहां की 75 बीएलओ ऐसे हैं जिन्होने अपना 100 फीसदी कर लिया है। उन्हें प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने बताया कि एन्यूमरेशन अवधि की तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर, अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार को मेगा डिजिटाइजेशन डे का आयोजन किया गया। डिजिटाइजेशन के लिए बीएलओ की सहायता के लिए अध्यापक, ले...