जौनपुर, नवम्बर 27 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीनारायण सिन्हा इंटर कॉलेज सरायहरखू के 130 छात्र-छात्राओं को गुरुवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रयागराज रवाना किया गया। विद्यालय प्रबंधक गोपीचंद मिश्र तथा अमित मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को प्रस्थान कराया। प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों को तीन बसों के माध्यम से प्रयागराज भ्रमण कराया गया, जहां चंद्रशेखर आजाद पार्क, कंपनी गार्डेन, म्यूजियम, जवाहर वीथिका, संगम तथा त्रिवेणी सहित प्रमुख पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन कराया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्थलों के ऐतिहासिक महत्व तथा सांस्कृतिक विरासत की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान सतीश कुमार उपाध्याय, विनय प्रकाश शुक्ला, देवीप्रसाद पाण्डेय, रोहित साहू, विख्यात कुमार पाण्डेय, उमेश कुमार और विपिन कुमार सह...