देहरादून, दिसम्बर 20 -- जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने जनपद की समस्त विधानसभाओं में चल रहे मैपिंग कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 31 दिसंबर तक प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 50 प्रतिशत से अधिक मैपिंग लक्ष्य पूरा करने को निर्देशित किया। शनिवार को डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त विधानसभाओं में चल रहे मैपिंग कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम ...