शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एसआईआर को लेकर लोगों में कई तरह की उहापोह है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी ऐसी भ्रांतियों को दूर किया है। डीएम ने कहा कि लोगों में भ्रम है कि उनका नाम कट जाएगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपका नाम 2003 में हो या नहीं हो आपको गणना प्रपत्र भरना है। उसमें जो बेसिक जानकारी माता-पिता का नाम आधार और अन्य चीजें भरनी है। डीएम ने कहा कि लोगों में भ्रम है कि कई तरह के दस्तावेज और कागज देने हैं। ऐसा भी बिल्कुल नहीं है। यह गणना प्रपत्र केवल जमा करना है। इसके साथ किसी भी तरह का संलग्नक नहीं देना है। डीएम ने कहा कि फार्म में अपना माता-पिता का नाम, नंबर और जन्मतिथि सही भरें। एक बार चेक भी कर लें। फार्म की कॉपी जमा करते वक्त एक कॉपी सुरक्षित रखें। एसआइआर से डुप्लीकेसी, मृत...