कुशीनगर, जनवरी 14 -- कुशीनगर। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जिले में लंबित 1 लाख 57 हजार 29 मतदाताओं की मैपिंग को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने 171 अतिरिक्त एआरओ तैनात किये हैं। इन अधिकारियों को विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित तैयार किया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक अतिरिक्त एआरओ को प्रतिदिन औसतन 150 मतदाताओं की सुनवाई कर उनकी मैपिंग कराने का लक्ष्य दिया गया है, जिन मतदाताओं की मैपिंग अधूरी पाई गई है, उन्हें इन्हीं एआरओ की आईडी से नोटिस जारी किये जाएंगे। नोटिस में संबंधित मतदाता को यह भी बताया जायेगा कि वह किन साक्ष्यों के साथ, किस स्थान पर और किस तिथि को उपस्थित होकर अपनी मैपिंग पूरी करायेंगे। विधानसभा स्तर पर तैनाती से क...