सहारनपुर, जनवरी 5 -- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत तैयार ड्राफ्ट मतदाता सूची आज जारी की जाएगी। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, यदि किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं आया है या जिनको कोई आपत्ति है, वे 6 फरवरी 2026 तक दावे आपत्तियां दे सकेंगे। 6 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 6 मार्च 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। खास है कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत जिले में 22,10,136 वोटरों का डिजिटाइजेशन हुआ है। जबकि 4,32,544 वोटर फॉर्म अनक्लेक्टेड है जिनके नाम ड्राफ्ट सूची से हटाए जाएंगे। इसके अलावा 1,61,123 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है। ऐसे मतदाताओं को चुनाव आयोग क...