पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। एसआईआर यानि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को लेकर सौ फीसद काम जिले में पूरा कर लिया गया है। अब बढ़े हुए समय में मतदाताओं के फार्म की स्क्रूटनी कर इनमें खामियों को दुरुस्त कराया जा रहा है। साथ ही जिन गणना प्रपत्रों पर फोटो नहीं हैं उनमें मतदाता की फोटो लेकर लगाना अनिर्वाय कर दिया गया है। कुल 204283 लाख मतदाताओं के बारे में जानकारियां की जा रही है। अगर यह नहीं मिलते हैं तो इनकों मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर एसआईआर के कार्य को समय सीमा के अंदर संपन्न करा लेने को सराहते हुए कहा कि अब डिजीटलाइजेशन तेजी से किया जाए। इसे भी आगामी दिनों में मिली तय मियाद से पहले पूरा कराएं। अब शेष मिले वक्त में जिन गणना प्रपत्रों में कमियां या अधूरी जानकारियां हैं उनसे सं...