कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़ियार में तैनात सहायक अध्यापक सुनील कुमार की लापरवाही का मामला सामने आने पर बीएसए ने सख्त कदम उठाया है। दो दिन से बिना अवकाश अनुपस्थित रहने के साथ दूसरे व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपने की बीईओ की संस्तुति पर बीएसए ने नोटिस जारी कर जवाब मांग सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। गुरूवार को बीईओ रजनीश द्विवेदी ने विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां पर सहायक अध्यापक सुनील कुमार अनुपस्थित मिले । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिंह ने बीईओ को बताया कि शिक्षक दो दिन से बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब है। सुनील कुमार को स्थानीय गांव में एसआईआर के तहत बीएलओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उन्होंने बिना विभागीय अनुमति के ...