मेरठ, नवम्बर 6 -- मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चार नवंबर से शुरू हो चुका है। अब बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना फार्म दिया जाना है। गणना फार्म भरवाकर लेना है। इसे लेकर अब मतदाताओं में भी जागरूकता आने लगी है। वह 2003 के पुराने वोटर लिस्ट में रिश्तेदारों के नाम खोजने में जुट गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने 22 साल पुराने 2003 के वोटर लिस्ट के आधार पर एसआईआर शुरू किया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 2003 के वोटर लिस्ट को https://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx वेबसाइट पर डाल दिया गया है, ताकि लोग अपना नाम चेक कर सकें। लोगों ने वेबसाइट से अपना नाम चेक करना शुरू कर दिया है। जिनका या जिनके परिवार के सदस्य पति, पत्नी, पिता, पुत्र आदि का नाम 2003 के वोटर लिस्ट में नाम ...