सहारनपुर, जनवरी 22 -- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची से मैपिंग न हो पाने वाले नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिले के जिन 1,61,318 मतदाताओं की मैपिंग पहले चरण में नहीं हो सकी थी, उन्हें अब नोटिस भेजकर दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इन मामलों में रोजाना सुनवाई हो रही है, ताकि योग्य मतदाताओं के नाम सूची में सुरक्षित रह सकें। हालांकि बड़ी संख्या में मतदाताओं को खुद को नागरिक साबित करने के लिए अब सुनवाई को दौड़ लगानी पड़ रही है। किसी को 2003 के अपने पुराने पते की वोटर लिस्ट नहीं मिल पा रही है तो किसी के पास पिता, दादा या नाना-नानी की पुरानी वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं है। कई मतदाता ऐसे हैं जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, जिससे प्रक्रिया और जटिल हो गई है। यही कारण है कि व्यक्तिगत सुनवाई में बामुश्किल एक चौथाई लोग ही पहुंच रहे हैं...