मेरठ, दिसम्बर 23 -- भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर समय बढ़ने पर मेरठ जिले में थोड़ी राहत हुई है। करीब एक लाख मतदाताओं का 2003 के वोटर लिस्ट से मैपिंग हो गया है। वैसे अब करीब 3.77 लाख मतदाताओं का मिलान बाकी है। हालांकि, 6.76 लाख मतदाताओं का नाम अनुपस्थित, मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट (एएसडी) होने के कारण कटना तय है। वैसे अभी भी तीन दिन का समय शेष है। ऐसे में आप अपना नाम चेक करवा लें। एक सप्ताह पूर्व तक जिले में 26,99,820 मतदाताओं में से करीब 15.40 लाख मतदाताओं का ही 2003 के वोटर लिस्ट से मिलान हो सका था। वहीं 6.78 लाख मतदाताओं का नाम एएसडी में सामने आया था। जब आयोग ने 26 दिसंबर तक की समय-सीमा बढ़ा दी तो उसके बाद डीएम ने 275 अधिकारियों को अधिक से अधिक मैपिंग और सत्यापन के कार्य में लगाया। साथ ही विभिन्न दलों ...