मेरठ, दिसम्बर 7 -- मेरठ जनपद की सात विधानसभा क्षेत्रों के पांच लाख से अधिक मतदाताओं को अब नोटिस जारी होगा। यदि यह मतदाता सही होंगे तो उन्हें नोटिस के जवाब में साक्ष्य दिखाने होंगे, अन्यथा उनके नाम वोटर लिस्ट से हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे। प्रशासन की ओर से इसकी कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ नोटिस की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चार नवंबर से एसआईआर प्रक्रिया चल रही है। अब तक करीब 94 प्रतिशत मतदाताओं का एसआईआर (संदिग्ध सहित) पूर्ण होने की स्थिति में है। इसके तहत पांच लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में दर्ज हैं, लेकिन मौके पर वे या तो नहीं मिले, या वह मृत या शिफ्ट हो चुके हैं। करीब 33 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनके घर पर एसआईआर फार्म दिया गया, ...