मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में फाइनल डाटा आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि 18.69 लाख मतदाताओं को प्रमाण पत्र नहीं देने होंगे। इन सभी मतदाताओं ने मैपिंग की है। मैपिंग नहीं करने वाले मतदाताओं की संख्या सिर्फ 8.25 फीसदी है। मुरादाबाद जिले में छब्बीस दिसंबर तय तिथि तक जारी आंकड़ों के अनुसार 76 फीसदी के आसपास लगभग 18.69 लाख मतदाताओं ने अपनी मैपिंग करवा ली है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 24.59 लाख है। मैपिंग करवान वाले मतदाताओं में करीब 32 फीसदी ने खुद का 2003 की मतदाता सूची में होने का प्रमाण दिया है। जिनके नाम उस सूची में थे उसका भाग संख्या क्रम संख्या भरा है। वहीं वहीं 42 फीसदी वोटर ऐसे हैं जिन्होने गणना प्रपत्र भरते समय ने अपने माता पिता का डिटेल भरा है। गणना...