कानपुर, जनवरी 23 -- एसआईआर अभियान में जिन मतदाताओं की मैपिंग वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं हो पायी हैं, उनको निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए जनसुनवाई का मौका देते हुए नामित नोडल अधिकारियों के माध्यम से नोटिस भेज कर संबंधित मतदाताओं को मौका दिया जा रहा है। इससे वह अभिलेख प्रस्तुत कर अपने अपने नाम भी सूची में शामिल करा सके। इसी क्रम में मैथा तहसील क्षेत्र के लगभग 9 हजार 8 सौ बीस मतदाताओं को नोटिस भेजा गया है। इनकी सुनवाई के लिए मैथा तहसील में 5, ब्लॉक मुख्यालय पर 4 एवं नगर निकाय शिवली कार्यालय में 3 काउंटर खोले गए है। स्नेहा से मांगा गया मायके व ससुराल का परिवार रजिस्टर मैथा तहसील क्षेत्र के अनूपपुर असई गांव की स्नेहा पाल नोटिस मिलने के बाद काफी परेशान नजर आईं। 2003 की सूची में नाम न होने से आधार कार्ड व 202...