मथुरा, नवम्बर 28 -- मथुरा। शहरी क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर नगर निगम मथुरा-वृंदावन के पार्षदों ने भी पहल कर दी है। खासकर, इसके साथ ही पार्षद पद के चुनाव को लेकर तैयारी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। कोई अपने समर्थकों को फार्म भरवा रहा है तो कोई अपनी पार्टी के परंपरागत वोटरों के फार्म भरवाने में जुटा हुआ है, ताकि चुनाव के वक्त वोट हासिल किए जा सकें। कालोनी और गलियों तक में कैंप लगाए जा रहे हैं। इससे बीएलओ की काफी मुश्किलें कम हुई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश ने पर विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जहां अभी तक शहर पिछड़ा हुआ था, वहीं जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा अतिरिक्त लेखपाल और डिप्टी कलक्टरों की नियुक्ति के साथ पार्षदों की बढ़ी सक्रियता से माहौल बदल गया है। लोगों को खुद चिंता सता रही है कि कहीं उनका वोट न...