भदोही, दिसम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। एसआईआर के तहत जिले में चल रहे मतदाता सूची कार्यों का निरीक्षण रविवार को डीएम शैलेश कुमार एवं एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने संयुक्त रूप से की। बीएलओ द्वारा भरे गए फार्मों का क्रमवार सत्यापन किया गया। विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों बूथ संख्या 200, 201 एवं 202) एवं उमापुर प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 183,184 पर तैयार की जा रही ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का गहन अभिलेखीय परीक्षण कर सत्यापन किया गया। निरीक्षण में मतदाता पंजीकरण से संबंधित अभिलेखों, बीएलओ द्वारा किए गए प्रविष्टियों, फार्मों की स्थिति, अद्यतन कार्य, आपत्तियों एवं दावों की प्रक्रिया आदि की बारीकी से जांच की गई। विशेष रोल प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्...