अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- एसआईआर: मतदाताओ की मैपिंग सबसे सख्त चुनौती 2003 की मतदाता सूची से मौजूदा मतदाता का कनेक्शन जुड़ना जरूरी अब बीएलओ और बीएलए की हर बूथो पर मीटिंग पर जोर गणना प्रपत्र पूरा न भरने के कारण लगाने होंगे प्रमाण पत्र चुनाव आयोग से तय 17 विकल्पों में से एक प्रमाण देना होगा उसके बाद मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सकेगा फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो जाने के बाद अब प्रशासन के सामने मैपिंग करना सख्त चुनौती है। पूरा जोर नो मैपिंग को कम करने पर है। इसमें मौजूदा मतदाता का 2003 की मतदाता सूची से कनेक्शन देखा जाना है। अगर मौजूदा मतदाता का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है तो उसे अपने माता-पिता, दादा-दादी का नाम व उससे संबंधित दस्तावेज लगाना होगा। द्वितीय शनिवार को सरकारी अवकाश होने के बाद भी एस...