अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मंडल के चारों जनपदों में सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम अलीगढ़ में तो सबसे कम कासगंज जिले में कटे हैं। ऐसे में जिन विधानसभाओं में मतदाताओं के नाम कटे हैं, वह चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। प्रदेशभर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची की मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अब मतदाता सूची का अनंतिम प्रारूप जारी करने की तैयारी की जा रही है। 31 दिसंबर को अनंतिम सूची जारी होगी। अलीगढ़ मंडल के चारों जनपदों अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस में जिन मतदाताओं के नाम कटे हैं, उनके लिए अनंतिम सूची जारी होने के बाद दावे-आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। जिनके निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार का कहना है कि अनंतिम सूची जारी होने पर अपने नाम ...