जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिन बीएलओ एवं सुपरवाइजरों ने गणना प्रपत्र के संग्रहण और डिजिटाइजेशन में अपेक्षा से कम प्रगति की गई है, उनको कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर प्रतिदिन 200 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जाए। विधानसभा क्षेत्र जफराबाद के बूथ संख्या 17 की आंगनवाड़ी कार्यकत्री/बीएलओ शशि कला को बीएलओ ऑफ द डे घोषित किया गया। लेखपाल/सुपरवाइजर प्रशांत यादव ने नौ बूथों पर 50 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन किए जाने पर अंगवस्त्रम तथा मिष्ठान देकर सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सदर और जफराबाद व...