कुशीनगर, नवम्बर 23 -- कुशीनगर। एसआईआर अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम महेन्द्र सिंह तवंर फाजिलनगर क्षेत्र के बूथ धुनवलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ पर मौजूद बीएलओ व संबंधित अधिकारियों से फार्म भरने की स्थिति, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य तथा लोगों की सहभागिता के बारे में जानकारी ली। शनिवार को शाम तीन बजे फाजिलनगर के धुनवलिया बूथ पर पहुंचे डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि एसआईआर फार्म भरवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जायें। उन्होंने बूथ पर मौजूद कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि घर-घर जाकर लोगों को फार्म भरने के लिए जागरूक करें। विशेषकर नए मतदाताओं, महिलाओं और स्थानांतरित परिवारों को मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने स्पष्ट क...