शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत रविवार को जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पठन और सत्यापन का कार्य किया गया। ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर और प्रशासनिक अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर तैयार आलेख्य मतदाता सूची का 6 जनवरी को प्रकाशन किया जा चुका है। इसी क्रम में 11 जनवरी को सभी बूथ लेवल ऑफिसर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहे और आम नागरिकों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम व विवरण में संशोधन, स्थानांतरण और मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फार्म-6, 6ए, 7 और 8 प्राप्त किए गए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह और अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाच...