वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत कटिंग मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गणना प्रपत्रों की बूथवार फीडिंग तथा मैपिंग की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। डीएम ने मैपिंग के कार्यों को हर हाल में सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर कार्मिकों के कार्यों का ब्यौरा लिया। उपस्थित अधिकारियों से कहा कि एस आईआर से जुड़े सभी कार्य 11 दिसम्बर से पहले तक पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने फॉर्म भरने और सत्यापन प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम विपिन कुमार समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...