रामपुर, नवम्बर 25 -- जिला निर्वाचन अधिकारी अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में भारत गार्डन में एसआईआर के अंतर्गत बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, मतदाता विवरण सत्यापन तथा डेटा मिलान संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बीएलओ एवं सुपरवाइजर सजगता, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। गणना प्रपत्र में दर्ज की जाने वाली प्रत्येक जानकारी त्रुटिरहित होनी चाहिए, जिससे मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध एवं अद्यतन तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े तथा अपात्र अथवा मृत व्यक्तियों के नामों को हटाने की कार्रवाई निर्धारित नियमों एवं समयसीमा के अंतर्गत की जाए। स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि...