हापुड़, नवम्बर 10 -- जिले के सभी बूथों पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। एडीएम , एसडीएम , तहसीलदार आदि अधिकारी बीएलओ के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। मंगलवार से शुरू हुए इस कार्य के तहत अब तक कई हजार फार्मों का वितरण मतदाताओं को किया जा चुका है। रविवार को प्रमुख सचिव के दौरे के बाद डीएम खुद भी दो गांवों में पहुंच गए। जहां पैदल ही घर घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया और जानकारी ली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ है। वितरण के बाद बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक घर जाकर निर्वाचकों से गणना प्रपत्र की भरी हुई प्रति प्राप्त करेंगे। जिसकी एक प्रति पावती के रूप में आवेदक को दी जाएगी...